सोने के भाव में आज फिर एक बार गिरावट देखने को मिल रही है। ये लगातार दूसरा दिन है जब सोने के दामों में गिरावट देखी जा रही है। इससे पहले कल मंगलवार के दिन सोना सस्ता हुआ था। आज की गिरावट के साथ सोने की कीमत 49 हजार के पास पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के दामों में गिरावट आई है। लेकिन भारतीय वायदा बाजार में चांदी कीमत में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार की कीमतों की बात करें तो मंगलवार को एमसीएक्स पर सोना 91 रुपये गिरकर 49211 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं, चांदी भी 319 रुपये लुढ़ककर 56,365 प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। लेकिन बुधवार के दिन इसमें और भी गिरावट देखने को मिली। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सोने के भाव में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। पहले 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 49,153 रुपये प्रति 10 ग्राम हुए। कुछ ही देर बाद इसके दाम में 36 रुपए का उछाल आया, लेकिन बाद में सोना 49,153 रुपये ट्रेड करने लगा। वहीं बात करें वायदा बाजार में आज चांदी के भाव की तो इसमें बढ़त देखी गई है।
चांदी का रेट बुधवार को 234 रुपये बढ़कर प्रति किलो 56,577 रुपये हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों ही धातुओं के दाम में गिरावट आई है। सोने का भाव जहां 0.71 फीसदी गिरा है। वहीं, चांदी का रेट 1.08 फीसदी लुढ़क गया। घरेलू सर्राफा बाजार में 20 सितंबर यानी मंगलवार को सोने की कीमत में हल्का सा उछाल आया था। इस दौरान सोने की कीमत में 24 रुपये की बढ़त आई थी। लेकिन चांदी में 222 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी।