पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा था। लेकिन आज सामने आए मामलों को देखने के बाद लोगों के साथ साथ सरकार को भी थोड़ी राहत मिली है। सोमवार को सामने आए मामलों के मुकाबले पिछले 24 घंटों में 28.6 फीसदी मामले दर्ज हुए हैं। जिसको देख सरकार चैन भरी सांस ले पा रही है। बता दें कि पिछले 9 दिनों से देश भर में कोरोना के मामले 3 हजार के पार पहुंच रहे थे। लेकिन आज ये संख्या फिर 2 हजार में आ चुकी है। ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,288 नए मामले सामने आए।
2,288 नए मामलों के साथ साथ देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 10 मौतें भी हुईं हैं। बताते चलें कि एक दिन पहले 24 घंटों में कोरोना के 3,207 मामलों दर्ज किए गए थे और आज 919 मामलों की कमी से साथ 2,288 मामलें दर्ज किए गए हैं। जिसके चलते अब देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19,637 हो गई है और डेली पॉजिटिविटी रेट में घटकर 0.47 फीसदी पहुंच गया है।
जानकारी के अनुसार देश में दिल्ली ऐसा राज्य है जहां कोरोना के रोजाना सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही इन दिनों दिल्ली में ही रोजाना सबसे ज्यादा लोग कोरोना को मात दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3,044 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। जिसमें से 1366 मरीज दिल्ली से हैं। अगर बात करें कोरोना को मात देने वाले कुल मरीजों की तो ये संख्या 4,25,63,949 हो चुकी है। बताते चलें कि देशभर में अब तक 1,90,50,86,706 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।