महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद श्रीलंका में हालात बेकाबू, हिंसा के दौरान एक सांसद समेत 5 लोगों की मौत…

0
78

श्रीलंका में पैदा हुए आर्थिक हालात के बाद अब हिंसा और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। अभी तक सिर्फ प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन जब विपक्ष के दबाव में प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दिया तो हालात और गंभीर हो गए हैं। लोग एक दूसरे के विरोध में आ चुके हैं और एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस हिंसा में अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है, इनमें एक सांसद भी मौजूद है। पूरे देश में ऐसे हालात पहली बार पैदा हुए हैं। इससे पहले आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है।

स्तिथि काबू से बाहर हो गई है, जिसके चलते पुलिस को सेना की मदद लेनी पड़ रही है। आम जनता हर कई राजनेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला करना शुरू कर दिया है। ऐसे में एक सांसद के ऊपर जब जनता चढ़ी तो उसने अपनी बंदूक से 2 लोगों पर गोली चलाई। गोली लगने वालों में से एक की मौत हो गई, जिससे पब्लिक और भी ज्यादा भड़क उठी। सांसद ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की, वह एक बिल्डिंग में छुप गया।

images 3 4

लेकिन गुस्से से भरी जनता रुकी नहीं और उसको मारने के लिए बिल्डिंग तक आ पहुंची, जिससे घबरा कर उस सांसद ने खुद को गोली मार के अपनी ही जान दे दी। पुलिस के मुताबिक ये हादसा कोलंबो के बाहरी इलाके में हुआ। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि हिंसा इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। कोलंबो में छिड़ी इस हिंसा के दौरान करीब 138 लोग घायल हो गए हैं, सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।