पवन खेड़ा को दिल्ली में फ्लाइट से उतारा गया, ये है पूरा मामला

0
122

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली में फ्लाइट से उतार दिया गया है। पवन खेड़ा रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे। तभी उन्हें फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया। पवन खेड़ा के साथ कांग्रेस के अन्य कई नेता भी अधिवेशन में शामिल होने रायपुर जा रहे थे। इस घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसको लेकर एक ट्वीट किया गया है। कांग्रेस ने कहा कि आज इंडिगो की फ्लाइट से वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे। सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता पवन खेड़ा जी को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। ये तानाशाही रवैया है।

बता दें कि जिस वक्त पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारा गया, तब उनके साथ रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल के अलावा कई नेता मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश भी की गई।