OTT पर आएगा ‘पठान’, एलन मस्क ने ‘नाटू-नाटू’ की जीत को किया सेलिब्रेट

0
195
  • T.S Lama

एंटरटेनमेंट में आज सुबह से ही खूब हलचल मची है। एक तरफ जहां टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ‘नाटू-नाटू’ की जीत को बड़े ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, तो वहीं दूसरी तरफ थिएटर में 50 दिनों से ज्यादा राज करने के बाद शाह रुख खान की फिल्म पठान अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

 शाह रुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ का आंकड़ा पार किया। 50 दिनों से भी ज्यादा थिएटर में राज करने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

‘नाटू नाटू’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। पूरी दुनिया ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर में मिली सफलता का जश्न मना रहा है। इस बीच एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की कारें गाने की बीट्स के साथ अपनी हेडलाइट्स को सिंक और ब्लिंक करती नजर आ रही है।