महाराष्ट्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुनने के बाद आप सभी लोग दंग रह जाएंगे। यहां कुछ ही पलों में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। बता दें कि ये मामला महाराष्ट्र के डोंबिवली का है। यहां मौजूद एक तालाब में एक परिवार के पांच लोगों ने अपनी जान गवां दी। जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला एक बच्चे को बचाने की कोशिश में पेश आया। घर की महिलाएं जब इस तालाब के पास कपड़े धो रही थीं, तभी एक बच्चे का पर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया।
तालाब में गिरने के बाद वह डूबने लगा, जिसको बचाने के लिए घर के चार और सदस्य एक एक कर के तालाब में जाते रहे और सभी लोग पानी में डूब गए। बताया जा रहा है कि इनमें घर की दो बड़ी महिलाएं और तीन छोटे बच्चे मौजूद हैं। मृतकों की पहचान मीरा गायकवाड़, उनकी बहू अपेक्षा और पोते मयूरेश, मोक्ष और नीलेश के रूप में की गई है। इस हादसे के बाद गांव के सभी लोगों की आंखें भर आई हैं और पूरे गांव में उदासी छाई हुई है।
इस मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी का भी बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि “एक महिला और उसकी बहू तालाब के पास कपड़े धो रहे थे। वहीं पास बैठा एक बच्चा अचानक फिसल कर तालाब में चला गया गया और वह डूबने लगा। वहां मौजूद परिवार के अन्य चार सदस्यों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सभी डूब गए।”