देश में हर दिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में अब तक इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में ओमिक्रॉन के कुल 200 मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं, आपको बता दें कि आज पिछले 581 दिनों में सबसे कम कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 5,326 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3.48 करोड़ हो गई है।
बात करें ओमिक्रॉन की तो ये वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है। जो दुनिया भर के कई देशों में तेज़ी से फैल रहा है। तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि अगर इस रफ्तार से इसके मामलों में इजाफा होता रहा तो देश को कोरोना की तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है। इस संकट को देखते हुए देश की सरकार तैयारियों में जुट गई है। सरकार का कहना है कि इसके ऊपर काबू पा लिया जाएगा।
वहीं, आपको बता दें कि अब वैक्सीन पर तेजी से काम किया जा रहा है। गौरतलब हैं कि देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। इन राज्यों में दिल्ली, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, केरल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। जिनकी संख्या 54 है। वहीं, सबसे कम मामले आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में दर्ज किए गए हैं। जिनकी संख्या केवल एक है।