बिहा’र के मुख्यमंत्री ने ईजेडसी की बैठक में दोह’राई बिहा’र को ह’क दिलाने की मांग..

0
173

बिहा’र विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहे हैं वैसे ही सारी पार्टियां पहले से ही जानता का दिल जीतने में लगीं हैं। इसी वजह से बिहा’र के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह से एक बार फिर बिहा’र को विशे’ष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की है।

ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित पूर्वी क्षे’त्र परि’षद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से बिहा’र को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि बिहा’र को उसका ‘हक’ मिलना चाहिए जिससे वह तेज गति से प्रग’ति कर सके और कुल मिलाकर देश के विकास में बेहतर योगदान करे।

ईजेडसी में अपने संबो’धन में कुमार ने पूर्वी क्षे’त्र में अंतरराज्यीय मु’द्दों के समाधान के लिये एक तंत्र विकसित करने का भी आह्वान किया। इन राज्यों में समान सांस्कृ’तिक विरा’सत है और ये एक जैसी समस्याओं का ही सामना भी करते हैं।

आपको बता दें कि, बिहा’र विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को तीन साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिप’क्ष तेजस्वी यादव के बीच कमरे में 20 मिनट की मुलाकात हुई थी। नीतीश कुमार ने बीजेपी की परवाह किए बगैर आरजेडी द्वारा विधानसभा में लाए गए एनआरसी के खि’लाफ प्रस्ताव को पास किया तो एनपीआर को 2010 के स्व’रूप से लागू करने का फैस’ला लिया था।