नीतीश कुमार के करीबी IAS अधिकारी को कोर्ट की फटकार, “क्या आप सिनेमा हॉल में…”

0
104

सोशल मीडिया पर इस समय पटना हाई कोर्ट का एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है। ये वीडियो पटना हाई कोर्ट में चल रही एक सुनवाई के दौरान का है। इस बीच वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। यूं तो आए दिन किसी न किसी को कोर्ट को जज की फटकार का सामना करना ही पढ़ता है। लेकिन हर फटकार की कोई न कोई वजह जरूर होती है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को फटकार लगने की वजह उनकी ड्रेसिंग थी। कोर्ट की इज्जत का खयाल न रखते हुए आनंद किशोर ऐसी हालत में वहां पहुंचे जिसकी वजह से उनको फटकार लगी।

दरअसल, एक सुनवाई के दौरान आईएएस अधिकारी आनंद किशोर अपने कोट को खोले और बिना कॉलर बटन लगाए ही कोर्ट में एंटर हो गए। लेकिन जब पीबी बजंथरी ने उनको देखा तो वह भड़क उठे और आईएएस अधिकारी को फटकार लगा दी। उन्होंने कहा कि “आपने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया था?” जिसके जवाब देने के लिए अधिकारी के पास कुछ नहीं था। फिर जज उनसे कहते हैं कि “क्या आपको लगता है कि यह एक सिनेमा हॉल है?”

images 27 1

इसके आगे जज पीबी बजंथरी कहते हैं कि “आप नहीं जानते कि आपको किस ड्रेस कोर्ट में अदालत में पेश होना है? कम से कम कोट, और कॉलर तो खुला नहीं होना चाहिए।” आपको जानकर हैरानी होगी की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी हैं। जिसके कारण ये वीडियो और भी ज्यादा तेज वायरल हो रही है।