कल ED के सामने पेश होने को तैयार राहुल गांधी, नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की…

0
80

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा हाल ही में कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला किया गया है। उन्होंने पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के लोकसभा सांसद राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड का मामला दर्ज करवाया है। जिसकी पूछताछ के लिए कल राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय में पेश होना पढ़ेगा। हालांकि इस दौरान सोनिया गांधी को भी तलब किया गया था, लेकिन वह मौजूदा समय में कोरोना जैसे भयंकर वायरस की चपेट में हैं। जिसकी वजह से उनसे पूछताछ की तारीख को आगे बाद बढ़ा दिया गया है।

गोरतलब हैं कि कल राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय में पेश होंगे। इस दौरान उनसे इस मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी के पीछे एक बड़ा काफिला सरकार के विरोध में आने वाला है। जिसकी जानकारी कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने दी है। उन्होंने बताया है कि पार्टी के नेता ईडी की इस जांच से खफा हैं। उनका कहना है कि सरकार सत्ता में होने का पूरा फायदा उठा रही है। जिसके विरोध में एक ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि “केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज को चुप कराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता देश भर में जांच एजेंसी के 25 कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। देश भर में विपक्षी दलों के नेताओं पर छापे मारे जा रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस राजनीतिक प्रतिशोध के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार के खिलाफ विरोध करेगी।” इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई छोटे बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है।