नहीं रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, सुबह 8 बजे होगा..

0
584
Pranav Mukharji

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ये जानकारी उनके बेटे अभ‍िजीत मुखर्जी ने खुद ट्वीट करके बतायी। उन्होंने लिखा, “भारी मन के साथ, आपको यह सूचित करना है कि मेरे पिता श्री प्रणव मुखर्जी का अभी आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत में लोगों से मिली दुआओं और प्रार्थनाओं के बावजूद निधन हो गया है! मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ”। प्रणव मुखर्जी काफ़ी समय से अस्पताल में ही भर्ती थे, आज उनकी हालत कुछ ज़्यादा बिगड़ गयी थी।
Prnav
Pranav Mukharji
ख़बरों की मानें तो अस्पताल से ये बयान आया था कि प्रणव मुखर्जी का स्वास्थ्य और खराब हो गया साथ ही उनके स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि उन्हें फेफड़े में संक्रमण की वजह से सेप्टिक हो गया था। पूर्व राष्ट्रपति 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे क्योंकि उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। उनके ब्रेन में एक थक्का बन गया था, जिसको निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया था। बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था। अस्पताल में उनका इलाज विशेषज्ञों की एक टीम कर रही थी। वो वेंटिलेंटर पर थे और आज वो दुनिया को अलविदा कह गए। कल सुबह 8 बजे पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया जाएगा।