नगर निकाय चुनावों की वोटिंग के दौरान भाजपा पर TMC का आरोप, वीडियो शेयर कर बताया…

0
100

आज यानी गुरुवार के दिन त्रिपुरा में 13 नगर निकायों के 655 बूथों में वोटिंग हो रही है। इस दौरान कुल 20 नगर निकायों में चुनाव होने थे। वोटिंग के दौरान त्रिपुरा में सियासी बवाल मचा हुआ है। बता दें कि इस बीच तृणमूल कांग्रेस सहित राज्य में विपक्षी पार्टी सीपीआई (एम) ने वोटिंग के दौरान भाजपा के ऊपर एक गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के कार्यकर्ता मोटरसाइकिलों पर बैठकर घूम रहे हैं और उनके उम्मीदवारों को डरा-धमका रहे हैं। इस दौरान टीएमसी ने एक वीडियो भी शेयर की गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि काला जैकेट पहने हुए एक आदमी बूथ के अंदर जा रहा है।

वीडियो शेयर करते हुए टीएमसी ने आरोप लगाया कि “शख्स जबरदस्ती बूथ में घुसकर दूसरों के नाम पर बटन दबा रहा था।” इसके अलावा सीपीआई (एम) ने भी एक बयान जारी किया है। अपने बयान में सीपीआई (एम) ने कहा कि “अगरतला म्यूनिसिपल काउंसिल के कई वार्ड्स से यह खबरें आ रही हैं कि इन इलाकों में बड़ी संख्या में बीजेपी की एवज पर गुंडे घूम रहे हैं और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को पोलिंग बूथ पर न जाने वर्ना गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दे रहे हैं।”
images 8 3
पार्टी का कहना है कि “गैंग में घूम रहे कुछ लोग जो अपना चेहरा मास्क और हेलमेट से पहनकर घूम रहे हैं, वो लोगों के दरवाजे तक जाकर उन्हें पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए नहीं जाने की धमकी दे रहे हैं।” बता दें कि इन चुनाव में अब तक भाजपा ने सात नगर निकायों में निर्विरोध जीत हासिल की है।सत्ता में होने के कारण भाजपा सभी विपक्षियों के निशाने पर है। पार्टी को हर रोज किसी न किसी मुद्दे पर विपक्ष का निशाना बनना पढ़ता है।