मुकेश खन्ना ने दिया महिलाओं को लेकर विवादित बयान, “जो मर्द करता है वो औरत…”

0
334

बच्चे, बुज़ुर्ग और सभी के पसंदीदा शो ‘शक्तिमान’ से लोगों के दिलों को जीतने वाले एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह इस तरह के बयान देते हैं जिससे लोग उनकी ओर ना चाहते हुए भी खींचे चले जाते हैं। हमेशा की तरह इस बार भी वह अपने विवादित बयान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालाकि उनका ये बयान काफी पुराना है लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने इस बयान में वह महिलाओं और मीटू पर विवादित टिप्पणी देते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुए इस वीडियो में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) कहते हैं कि “मर्द अलग होता है औरत अलग होती है। औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है। औरत का काम होता है घर संभालना माफ करना मैं कभी-कभी बोल जाता हूं। प्रॉब्लम कहां से शुरू हुई है मी-टू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। आज औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती हैं।”
images 31 4
उन्होंने कहा कि “लोग वुमन लिव की बात करेंगे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि प्रॉब्लम यहीं से शुरू होती है। सबसे पहला जो मैम्बर सफर करता है, वह घर का बच्चा होता है। जिसको मां नहीं मिलती। आया के साथ बैठकर क्योंकि सास भी कभी बहू देख रहा होता है। वो जबसे शुरुआत हुई, उसके बीच में यह शुरुआत हुई कि मैं भी वही करूंगी, जो मर्द करता है। नहीं, मर्द, मर्द है औरत, औरत है।” हालाकि इससे पहले भी उन्होंने नेपोटिज्म पर एक के बाद एक कई विवादित बयान दे चुके थे। जिसको लेकर भी ये काफी चर्चा में रहे थे।