सांसद डेरेक ओ ब्रायन पूरे सत्र के लिए निलंबित, हंगामे से राज्यसभा स्थगित

0
90

विपक्ष के हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। वहीं राज्यसभा में हंगामे के चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। बता दें कि आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे।

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा सभापति ने पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। वहीं विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई थी।

वहीँ, कांग्रेस के लोकसभा में चीफ व्हिप के सुरेश ने बताया कि ‘आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पर पहले राहुल गांधी बोलेंगे। हमारा मुद्दा केवल मणिपुर है। प्रधानमंत्री ने अब तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है। हम लगातार मांग कर रहे हैं कि वह संसद आएं और मणिपुर के हालात पर बयान दें लेकिन वह तैयार ही नहीं हैं। इसलिए हमने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। बेशक, हमारे पास बहुमत नहीं है लेकिन हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री प्रतिक्रिया दें।