मोटापे से हैं परेशान तो ये छोटा रसीला फल बनेगा वरदान..बस एक ही

0
280
fitness

यूँ तो सेहतमंद होना बहुत अच्छी बात है और शरीर में कुछ फ़ैट का होना भी ज़रूरी है लेकिन फिर भी शरीर में फ़ैट ज़्यादा न हो इस बात का ध्यान रखना भी ज़रूरी है। फ़ैट का बढ़ना सेहत की कई समस्याओं को बुलावा देता है। हृदय सम्बंधी कई बीमारियाँ फ़ैट की वजह से होती हैं वहीं ज़्यादा मोटापा होने से वज़न बढ़ता है जिससे सारा ज़ोर हमारे पैरों पर पड़ता हाँ और मोटापे से शरीर की हड्डियाँ कमज़ोर भी होती हैं साथ ही हड्डियों के टेढ़ी होने का डर भी होता है।

आज हम आपको बताने वाले हैं एक बहुत ही आसान नुस्ख़ा जिससे आप घर बैठे मोटापा घटा सकते हैं और अपने शरीर को बिलकुल स्वस्थ बना सकते हैं। इस नुस्ख़े के लिए आपको एक ही चीज़ का इस्तेमाल करना है वो है नींबू। जी हाँ, अगर आपके शरीर में फ़ैट की मात्रा ज़्यादा हो गयी है तो बस एक नींबू का रोज़ाना सेवन करना आपके लिए फ़ायदेमंद होगा।

IMG 4509
fitness

नींबू का सेवन आप कई तरह से कर सकते हैं लेकिन अगर आप ख़ाली पेट एक गिलास हल्के गुनगुने पानी में एक नींबू का रस और थोड़ा शहद मिलाकर एक महीने तक पिएँ तो आपके शरीर से चरबी अपने आप घटने लगेगी और आप कुछ ही दिनों में फ़िट होने लगेंगे।इस उपाय के साथ- साथ अगर आप खाने के बाद भी जितना गरम पानी पी सकें उतने गरम पानी में नींबू का रस मिलाकर सिप कर- करके पिएँ तो आपको इसका असर जल्द ही देखने मिलेगा।