मॉडल्स की मौत के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, दुर्घटना से पहले ड्रग डीलर ने किया था…

0
146

बीते नवंबर के महीने की शुरुआत में केरल में एक कार दुर्घटना में दो मॉडल समेत तीन लोगों की मौत होने की खबर सामने आई थी। जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि मिस केरल रह चुकीं एंसी कबीर (Ansi Kabeer) और रनरअप रहीं अंजना शाजां (Anjana Shajan) ही उस गाड़ी में मौजूद थीं। हादसे के बाद से इस मामले की जांच लगातार चल रही है। पहले तो इसको एक हादसा ही समझा जा रहा था लेकिन अब इस दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि एक ड्रग डीलर उनकी गाड़ी का पीछा कर रहा था, जिसकी वजह से मॉडलों के ड्राइवर अब्दुल रहमान ने गाड़ी को तेज चलाना शुरू किया और इस बीच ही गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोच्चि में एक डिवाइडर से कार टकरा गई और हादसे में दोनों मॉडलों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने इंटीरियर डिजाइनर सैजू थंकाचेन को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी गाड़ी भी अपने कब्जे में ले ली है। गाड़ी की छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ बहुत सी चीजें लगी जिससे सैजू गलत साबित होता है। बता दें कि उसकी गाड़ी से नशीली दवाएं मिली और साथ ही उसके फोन में लड़कियों की कई तस्वीरें भी थीं। हादसे को लेकर सैजू थंकाचेन का कहना है कि “वह अब्दुल रहमान को ड्राइव करने से रोकना चाहता था, क्योंकि वह नशे में था। इसीलिए उसने कार का पीछा किया।”
images 5 1
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि “सैजू थंकाचेन उसी होटल पार्टी में मौजूद था। जहां पर दोनों मॉडल थी। पार्टी में सैजू थंकाचेन ने इनमें से एक मॉडल से दुर्व्यवहार किया था। वहीं जब दोनों मॉडल अपने दोस्तों के साथ होटल से बाहर निकली तो सैजू ने उनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि उसने उनका पीछा किया और कुंदनूर में उन्हें रोक लिया। आरोपी से बचने के लिए जिस कार में मॉडल बैंठी थी, उसे तेजी से चलाया गया। जिसके कारण वो दुर्घटना का शिकार हो गई।”