मथुरा: गोविंद नगर थाना क्षेत्र में एक दसवीं के छात्र के लापता होने के बाद उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में अपहरण और हत्या के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
अपहरण के बाद फिरौती की मांग
जानकारी के मुताबिक, गोविंद नगर थाना क्षेत्र के वृंदावन कट चौकी स्थित लाल दरवाजा निवासी तरुण, जो कक्षा दसवीं का छात्र था, सोमवार दोपहर अचानक घर से लापता हो गया। परिवार ने पहले उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
देर शाम तरुण के मोबाइल फोन से एक फिरौती का संदेश आया, जिससे परिजनों को उसके अपहरण की जानकारी हुई। घबराए स्वजन तुरंत गोविंद नगर थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी
सूचना मिलते ही गोविंद नगर थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने पुलिस टीम गठित कर छात्र की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने अपहरण और हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया।
इलाके में दहशत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने हत्या क्यों और किन परिस्थितियों में की। इस हृदयविदारक घटना से पूरे शहर में शोक और आक्रोश का माहौल है।