आज से बदल गए कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

0
21

आज यानी 1 अप्रैल 2025 से कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं, जो सीधे तौर पर आम जनता की रोजमर्रा की जिंदगी और वित्तीय लेन-देन को प्रभावित करेंगे। एटीएम से नकद निकासी के नियमों से लेकर हाईवे पर टोल दरों तक, हर क्षेत्र में नए नियम लागू हो चुके हैं। इसके अलावा बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई लेन-देन से जुड़े नियमों में भी संशोधन किया गया है।

वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कमी की गई है। अब दिल्ली में यह सिलेंडर 1762 रुपये में मिलेगा।

क्या बदले हैं अन्य नियम?

  1. एटीएम से नकद निकासी के नए नियम – बैंक अब कुछ नए शुल्क लागू कर सकते हैं।

  2. हाईवे टोल दरों में संशोधन – टोल दरें बढ़ाई जा सकती हैं, जिससे सफर महंगा होगा।

  3. बैंकिंग और यूपीआई ट्रांजैक्शन पर बदलाव – डिजिटल पेमेंट्स और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम लागू किए गए हैं।

  4. टैक्स स्लैब में संशोधन – नई कर दरें प्रभावी हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here