मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अब BJP यूथ विंग के अध्यक्ष ने भी दिया इस्तीफा, मंत्रीमंडल में…

0
327

राष्ट्रपति भवन में हुए कैबिनेट विस्तार के बाद भाजपा में मंत्रियों की नाराजगी की लहर आ चुकी है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने 43 नए नेताओं को मंत्रीमंडल में जगह दी है। इन नए नेताओं को खुश करने के कारण अब पीएम अपने पुराने मंत्रियों और नेताओं की नाराजगी का सामना कर रहे हैं। बता दें कि कैबिनेट विस्तार के बाद 12 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया। जिसके बाद अब पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष सौमित्र खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

जानकारी के मुताबिक सौमित्र खान को उम्मीद थी कि इनको भी मंत्रीमंडल में जगह दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बीच उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने के बाद भी सौमित्र ने दोपहर तक भाजपा हाईकमान से फोन कॉल आने का इंतजार किया। हाईकमान से फोन कॉल न आने पर उन्होंने एक फेसबुक कर दिया और लोगों तक अपने इस्तीफे की बात पहुंचा दी। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने हमेशा पार्टी से जुड़े रहने की बात कही।
images 4 3
उन्होंने कहा कि “मैंने भाजपा नहीं छोड़ी है। मैं बीजेपी में था और बीजेपी में ही रहूंगा।” बता दें कि कैबिनेट विस्तार से पहले उन्हें भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने मुलाकात के लिए बुलाया था। इस बीच सौमित्र का कहना था कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ‘बहुत सफल और अद्भुत’ बैठक हुई थी। जिसके बाद उनके मंत्रीमंडल में शामिल होने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ गई थी।