मलेशिया के स्टोर से हटाया गया ऐश्वर्या के बोल्ड विज्ञापन का पोस्टर

0
169

पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय ने कुछ इंटीमेट सीन दिए हैं, जिस पर अमिताभ बच्चन ने आपत्ति जताई है। अब सुनने में आ रहा है कि ऐश्वर्या राय के विज्ञापन के एक सेक्सी पोस्टर पर सवाल खड़े हो गए हैं। ये पोस्टर मलेशिया के एक स्टोर पर लगा हुआ था, जिसे हटवा दिया गया है।
ऐश्वर्या पिछले काफी साल से एक घड़ी के ब्रांड की एंबेसडर हैं। मलेशिया के इस स्टोर में घड़ी के विज्ञापन का एक सेक्सी पोस्टर लगा हुआ था। ये पोस्ट काफी बड़ा और आकर्षित थे। बताया जा रहा है कि स्थानीय परिषद ने पाया कि ये पोस्टर काफी सेक्सी है। इससे युवाओं का दिमाग दूषित हो सकता है। ऐसा पोस्टर स्टोर के बाहर नहीं लगना चाहिए।
हालांकि स्टोर के मैनेजर का कहना है कि ये पोस्टर उन्हें कंपनी की तरह से उपलब्ध कराया गया था। यह विज्ञापन का पोस्टर था, इसलिए स्टोर के बाहर लगवा दिया गया। लेकिन स्थानीय परिषद के अधिकारियों ने मैनेजर की एक ना सुनी और पोस्टर को हटवा दिया। बताया जा रहा है कि अश्लील पोस्टर लगाने जुर्म में स्टोर पर जुर्माना भी लगाया गया है।