महाराष्ट्र महिला आयोग ने मुंबई पुलिस को भेजा लेटर, ऊर्फी जावेद को मिले सुरक्षा

0
114

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी अंदाज के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं उनके अजीबो-गरीब ड्रेसिंग को लेकर विवाद भी होते रहते हैं. फिलहाल एक्ट्रेस बीजेपी महाराष्ट्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ के साथ विवाद को लेकर चर्चा में हैं. बीजेपी नेता ने पिछले हफ्ते एक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी उर्फी के खिलाफ मुंबई की सड़कों पर ‘अंग प्रदर्शन’ करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.

जिसके बाद उर्फी ने भी बीजेपी नेता चित्रा किरोश वाघ के खिलाफ महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है महाराष्ट्र महिला आयोग ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र वहीं अब महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की तरफ से इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा गया है.

ये पत्र एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद की सुरक्षा पुख्ता कराने के संदर्भ में लिखा गया है. बीते हफ्ते ऊर्फी जावेद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर से मिली थीं. बीजेपी नेता चित्रा वाघ द्वारा सार्वजनिक जगह पर मारने- पीटने की धमकी के बाद उर्फी ने महिला आयोग के सामने अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी.