महाराष्ट्र में कहर बनकर बरसा पानी, कई इलाकों में हुई तबाही, जानिए कितनों की हुई मौत…

0
89

महाराष्ट्र के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है और बारिश के कारण गंभीर स्तिथि पैदा होती जा रही है। बताया जा रहा है तेज बारिश के कारण पैदा हुए हालात की वजह से राज्य में अब तक कई मौतें भी हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि अब भी बारिश रुकने की कोई संभावना नहीं है। इस बीच मौसम विभाग ने पालघर, रायगढ़, नासिक, पुणे, कोल्हापुर और सतारा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके चलते लोगों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। बता दें कि मंगलवार के दिन मुंबई और इसके उपनगरीय क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है।

इस बारी बारिश के कारण इन क्षेत्रों में बाढ़ भी आ गई है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण स्तिथि इतनी खराब हुई की। कई लोग इसका शिकार हो गए, बाढ़ प्रभावित इलाकों से 95 लोगों को सेना के जवानों द्वारा बचाया गया है। इन जगहों पर रेड अलर्ट अगले तीन दिनों तक के लिए जारी है। ऐसे में इलाकों में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

लगातार पड़ रही तेज बारिश के कारण स्तिथि इतनी बाहर हो चुकी है कि राज्य लगातार लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। मुंबई के उपनगर में एक ढांचा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक व्यक्ति डूब गया। ऐसे में सरकार की चिंताएं और बढ़ गई हैं। बात करें पुणे में पैदा हुए हालात की तो पुणे जिले के चाकन इलाके में मंगलवार को पानी से भरे गड्ढे में चार से आठ साल के तीन भाई-बहनों की डूबने से मौत हो गई। इसके अलावा एक ढांचे के गिरने से चार लोग घायल हो गए।