बा’ढ़ में फँसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को बचाने पहुँची NDRF टीम

0
302

मुंबई: मुंबई और आसपास के क्षेत्र में बाढ़ से गंभीर हालात बन गए हैं. मुंबई-कोल्हापुर रूट पर चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस रेलगाड़ी भारी बारिश की वजह से बीच में फँस गई है. इस ट्रेन में 700 से अधिक यात्री मौजूद हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ क़रीब 220 यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है जबकि बाक़ी यात्रियों की मदद के लिए व्यवस्था की गई है. NDRF की टीम यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए लगी हुई है.

एक समाचार वेबसाइट ने ये जानकारी दी है कि एक यात्री द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन मुंबई से 100 किलोमीटर दूर वांगनी और बदलापुर के बीच तड़के करीब 3 बजे से रुकी हुई है. समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल और शहर की पुलिस उस स्थान पर पहुंच गई है जहां ट्रेन रुकी हुई है. फंसे हुए यात्रियों को बिस्कुट और पानी बांटा गया है.

उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा,”महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्री ट्रेन से नीचे न उतरे. ट्रेन सुरक्षित स्थान पर है. स्टाफ, रेलवे पुलिस फोर्स और शहरी पुलिस आपकी देखरेख के लिए ट्रेन में मौजूद है. कृपया एनडीआरएफ व अन्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों की सलाह का इंतजार करें.” इस बीच, महाराष्ट्र के सूचना और जनसंपर्क महानिदेशालय के निदेशक बृजेश सिंह ने कहा कि जहां ट्रेन फंसी हुई है, तीन नाव घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. उन्होंने आगे बताया कि वह खुद भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.