मां और बेटी के प्यार में इस शख्स ने किया कुछ ऐसा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0
232

अपने प्रेमी और प्रेमिकाओं के बहुत से किस्से सुने होंगे। लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, वो सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। ये मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है। कानपुर में रहने वाले एक प्रेमी और उसकी प्रेमिकाओं ने मिलकर एक युवक ही हत्या करदी। हैरान की बात तो ये है कि दोनों प्रेमिकाएं मां-बेटी थीं। बता दें कि रंजीत पाले नाम का ये शख्स प्रेमिका मां-बेटी दोनों से प्यार करता था। और इस दौरान एक युवक जिसका नाम नवीन है, वह इन तीनों की जासूसी करता था। जैसे ही इन तीनों को इस बात की जानकारी हुई, इन तीनों ने मिलकर उसकी हत्या करदी।

हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले को मात्र 24 घंटों के अंदर ही अंजाम दे दिया। पुलिस ने एक ही दिन में मामले का खुलासा कर दिया। जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीनों से अब पूछताछ जारी है। तीनों की गिरफ्तार के बाद डीसीपी वेस्ट संजीव त्यागी ने बताया कि यह मामला कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले रंजीत पाले ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर यहीं के रहने वाले नवीन नाम के शख्स की हत्या कर दी।
images 2 6
त्यागी ने कहा कि “रंजीत पाले के उसी इलाके में रहने वाले भरत की मां और बहन से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर भरत काफी परेशान रहता था। ऐसे में उसने पूरी मामले को सही तरह से पता लगाने के लिए अपने पर‍िच‍ित नवीन को जासूसी करने को कहा। इसके बाद नवीन इसकी जासूसी करने लगा और पूरी सूचना भरत को देता था, लेकिन जैसे ही इसके बारे में रंजीत पाले और उसकी दोनों प्रेमिका को पता लगा तो दोनों ने भरत की पिटाई कर दी। इसके बाद मां-बेटी ने रंजीत से नवीन को रास्ते से हटाने को कहा। तीनों ने मिलकर नवीन की हत्या की पूरी योजना बना डाली। इसके लिए रंजीत ने पहले नवीन से दोस्ती की, फिर रंजीत अपने साथ नवीन को टेस्को की सुनसान कालोनी में ले गया जहां बिजली के तार से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।”