इस ड’र से लोगों ने किया अन्तर्राष्ट्रीय रेस वॉ’किंग चैं’पियनशि’प से इन’कार

0
211

चीन में कोरोना वाय’रस के कह’र से म’रने वालों की संख्या 563 हो गई है। अब तक 22 देशों में इसके संदि’ग्ध मामले सामाने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य सं’गठन पहले ही इसे इमर्जेंसी घो’षित कर चुका है। भारत में भी अब तक इसके तीन मामले सामने आ चुके हैं।

रांची में होने वाली अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में दस देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन कोरोना वाय’रस के ड’र के कार’ण अब बस चार देशों के खिलाड़ी ही भाग ले रहे हैं।झारखंड एथलेटिक्स सं’घ ने बताया कि चीन साथ साथ छह और देशों के खिलाड़ियों ने इसमें शामिल होने से इन’कार कर दिया।

चीन, सिंगापुर, ब्रुनोई, मलेशिया, फिलीपींस और हांगकांग के 70 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले थे। लेकिन अब चार देश श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और मालदीव के ही 14 खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे।यह चैंपियनशिप रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 और 16 फरवरी को इसका आयोजन होगी। इसमें 10 किलोमीटर से लेकर 50 किलोमीटर तक की प्रतियोगिता होगी। इस पूरी प्रतियोगिता में कुल 300 खिलाड़ी हि’स्सा लेने वाले थे पर अब सिर्फ चार देशों के खिलाड़ी ही शामिल होंगे।

कोरोना वाय’रस का खत’रा हर देश में फैला हुआ है। स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए कोरोना वाय’रस को फैलने से रो’कना एक बड़ी चुनौती बन गई है। हालांकि, चीन इसे रो’कने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। दुनिया भर में कोरोना वाय’रस के केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य सं’गठन यानी डब्लूएचओ ने कोरोना वाय’रस को अंतर्राष्ट्रीय आपात’काल घो’षित किया है।