लॉकडाउन के चलते हरिया’णा के सीएम ने किया ब’ड़ा फैस’ला, साथ ही दी यह चेतावनी..

0
283

कोरोना वाय’रस के बढ़ते संक्रमण के कार’ण पूरी दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। भारत के सभी राज्यों में भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया हुआ है। वहीं अभी राज्यों की सरकारें इस लॉकडाउन में नए नए निर्ण’य लेने की कोशिश कर रही है ताकि इससे लोग इस लॉकडाउन का पालन कर सकें। इसी बीच हरिया’णा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी राज्य के लोगों से अनुरो’ध किया है कि मकान मालिक, किराएदारों से एक महीने के किराए की मांग नहीं करें। साथ ही उन्होंने चेता’वनी भी दी कि अगर किसी मकान मालिक ने किसी भी किरायेदार को घर खाली करने को कहा तो उसके खि’लाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राज्य सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी कर साफ कह दिया है कि आदेश का पालन नहीं करने पर मकान मालिकों के खि’लाफ फौरन कार्रवाई करें। इससे पहले भी हरिया’णा सरकार ने इस मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश भी लागू किया है। लॉकडाउन का पालन सही करवाने के लिए सरकार ने इन गाइडलाइंस का सख्ती से लागू करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। सरकार का मानना है कि इसी तरह से संक्रमण चक्र तोड़ा जा सकता है। इस के साथ उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान बंद रहे प्रति’ष्ठानों के सभी कर्मचारियों, चाहे वह उद्योगों के हों या दुकानों और वाणिज्यिक प्रति’ष्ठानों में कार्यरत हैं, उनका वेतन नहीं काता जाएगा।

इसके साथ सीएम ने कहा है कि “केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार हरिया’णा सरकार ने अपने संबंधित क्षेत्रों में अस्थायी आश्रयों और गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की है। प्रवासी लोग, जो अपने गृह राज्यों व गृह शहरों तक पहुंचने के लिए राज्य में  आ गए  थे, उन्हें मानक स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार न्यूनतम 14 दिनों के लिए उचित स्क्रीनिंग के बाद प्रदेश सरकार क्वारंटीन सुवि’धाओं द्वारा निकटतम चिन्हित परिसर में रखा जा रहा है।”