मुंबई: मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन में स्टंटबाजों को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल अब आरोपियों के हाथों में हथकड़ी पहनाने के बजाय उन्हें फूल दे रहे हैं। कोशिश है ट्रेन की छत पर सफर करने वाले, स्टंट दिखाने वालों को मार नहीं बल्कि प्यार से समझाया जाए।
मुंबई में सेंट्रल रेलवे के हाबर्र और मध्य रेल लाइन के स्टेशनों पर ये मुहिम शुरू की गई है। जहां पुलिस के जवान बन्दूक या राइफल लेकर स्टंट बाजों को डराने के बजाय हार पहना कर हाथ जोड़ कर स्वागत कर रहे हैं। ये पहल इसलिए ताकि नौजवान अपनी जान जोखिम में डाल कर ट्रेन के छत पर चढ़कर यात्रा ना करें।
शुक्रवार को ईद के मौके पर मुम्बई लोकल ट्रेन एक्सीडेंट में मरने और घायलों का आंकड़ा पूरे साल में सबसे अधिक रहा। उस दिन 15 लोगों की जान गयी और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनमें से ज्यादातर मरनेवालों में नौजवान थे और स्टंट करते हुए गिरे। मुंबई की लोकल ट्रेनों में रोज़ाना 75 लाख मुसाफिर सफर करते हैं, औसतन हर दिन 10 मुसाफिर शहर की लाइफ लाइन में सफर के दौरान हादसों का शिकार होते हैं।