देहरादून, 26 दिसंबर:
आज शहीद स्मारक देहरादून में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सयुंक्त मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को राजकीय सेवाओं में 10% क्षैतिज आरक्षण बहाल करने व चिन्हीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने की माँग को लेकर अंतिम व निर्णायक आंदोलन प्रारंभ कर दिया गया।
सँयुक्त मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती ने कहा कि “लंबे संघर्ष के बावजूद सरकार केवल झूठ बोल रही है, झूठे विज्ञापन जारी कर रही है और झूठे आँसू बहा रही है। सदन में बहाए गये आँसू और सदन को दिया गया वचन दोनों नकली सिद्ध हुए। इसलिए 14 दिसंबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिये गये वक्तयव के अनुसार 26 दिसम्बर से सरकारी झूठ के विरुद्ध निर्णायक आंदोलन के लिए विवश होकर हम शहीद स्मारक पर बैठे हैं “।
आज सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से आंदोलनकारी सुनीता ठाकुर ने एक नोटिस मुख्यमंत्री को भेजा है। शहीद स्मारक पर मोहन सिंह रावत, सुनीता ठाकुर, अंबुज शर्मा, विनोद असवाल, सूर्यकांत शर्मा, अजय शर्मा, बाल गोविंद डोभाल, हरदेव रावत, मुन्नी खंडूरी, पुष्पा रावत, रेखा शर्मा, सावित्री पंवार,धर्मानन्द भट्ट , विशम्भर दत्त बौंठियाल, प्रांजल नौडियाल, क्रांति कुकरेती आदि आंदोलनकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।