महाराष्ट्र में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अब तक 32 नक्सली ढेर

0
267

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक की बड़ी कार्रवाई की है। गढ़चिरौली के कसनपुर इलाके में रविवार को सुबह 11 बजे से महाराष्ट्र पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया और 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया। यह तलाशी अभियान आज मंगलवार को भी जारी है।

पुलिस महानिरीक्षक शरद शेलार ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस की विशेष लड़ाकू इकाई सी -60 के कमांडो की एक टीम ने आज सुबह यहां से करीब 750 किलोमीटर दूर भामरगढ के तडगांव जंगल में यह अभियान शुरु किया जो अब तक चल रहा है।

रविवार से शुरू हुए इस अभियान में अब तक कुल 32 नक्सली मारे जा चुके हैं। सुरक्षाबलों ने मंगलवार तड़के जिले की इंद्रावती नदी से 11 और संदिग्ध नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। बता दें कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो दिन में मारे जाने वाले नक्सलियों की संख्या 32 हो गई है।

एक अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि यह सभी 11 शव रविवार सुरक्षाबलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ के दौरान भाग निकलने वाले नक्सलियों के हो सकते हैं। शायद इनकी मुठभेड़ में घायल होने के बाद मौत हो गई होगी।

समूचे गढ़चिरौली जिले में खोज अभियान जारी है। इस क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने लगभग चारों तरफ से सील कर दिया है। नक्सलियों को ढूंढ़ निकालने के लिए जंगलों, गांवों, पहाड़ियों और घाटियों में खोज अभियान जारी है। जिले में नवीनतम अभियान के तहत कम से कम छह नक्सली ढेर हो चुके हैं। हालिया मुठभेड़ सोमवार को जिमलागट्टा के राजाराम कनहिला गांव में हुई थी। मृतकों में अहेरी दलम का कमांडर भी शामिल है, जिसकी पहचान नंदू के रूप में हुई है।