L2 Empuraan ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, चार दिन में छावा को पछाड़ा

0
184

साउथ की फिल्में इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। बीते साल ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘स्त्री 2’ को पछाड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम किया था। अब 2025 में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘L2 Empuraan’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 27 मार्च को रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर ने सिर्फ चार दिनों में ही बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ को पछाड़ दिया।

Lucifer के सीक्वल ने मचाया बवाल

पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी ‘L2 Empuraan’ 2019 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘Lucifer’ का सीक्वल है। छह साल के लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई इस फिल्म ने विवादों के बावजूद जबरदस्त कमाई की है। चार दिनों में इसने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’ भी इसके आगे फेल हो गई।

छावा को पछाड़ बनी सबसे बड़ी ओपनर

मोहनलाल की ‘L2 Empuraan’ 2025 की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्म बन गई है। इससे पहले यह खिताब लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ के पास था। ‘छावा’ ने वर्ल्डवाइड पहले दिन 19.1 मिलियन डॉलर (156.62 करोड़ रुपये) का कलेक्शन कर 2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने का रिकॉर्ड बनाया था। मगर अब मोहनलाल की ‘Empuraan’ ने यह खिताब छीन लिया।

L2 Empuraan का जबरदस्त वर्ल्डवाइड कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चार दिन के अंदर ‘L2 Empuraan’ ने वर्ल्डवाइड 19.4 मिलियन डॉलर (165 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली है।

  • फिल्म 27 मार्च को रिलीज हुई थी और 31 मार्च तक इसने 165 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया।

  • भारत में 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

  • ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 105 करोड़ रुपये कमाए।

साउथ का दबदबा कायम

‘L2 Empuraan’ की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि साउथ की फिल्में सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी जबरदस्त पकड़ बना रही हैं। अब देखना यह होगा कि फिल्म आने वाले हफ्तों में और कितने रिकॉर्ड तोड़ती है।