कुवैत के शासक के निधन पर उत्तराखंड में शोक।
देहरादून 17 दिसंबर। कुवैत के शासक शेख नवाफ अल -अहमद अल -जबेर अल -सवा के आकस्मिक निधन पर देश में शोक व्यक्त हो रहा है उत्तराखंड में एक दिवसीय शोक घोषित हुआ है।शासन के निर्देश है कि आज दिनांक 17 दिसंबर रविवार को उत्तराखंड के सरकारी प्रतिष्ठानों में पूरे दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा (जहाँ प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता हो ) तथा इस अवधि के दौरान जनपदों में कोई भी शासकीय मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे