• दिव्य नौटियाल
04 जनवरी 24, खेल के मैदान से
मियां सिराज तो छा गए…
भारतीय टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। हालांकि अभी तक भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया है। पहले टेस्ट में मिली बड़ी हार के बाद केपटाउन टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने खासकर मियां मैजिक यानी मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी देखने को मिली।
उनकी तूफानी और कहर बरपाती हुई गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। उनके गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी शेर बुरी तरह से चित हो गए।
सेंचुरियन में हथियार डालने वाली भारतीय टीम केपटाउन टेस्ट में पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है। गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी की उछाल भरे विकेट का पूरा फायदा उठाया है लेकिन बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया है।
केपटाउन टेस्ट के पहले दिन मियां मोहम्मद सिराज ने 15 रन देकर 6 विकेट झटके, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम सभी विकेट खोकर 55 रन ही बना पाई। जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट चटकाये। सिराज ने सबसे पहले एडेन मार्कराम (2) को आउट किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज केपटाउन के विकेट पर और ज्यादा खतरनाक नजर आये।
मियां सिराज की तूफानी गेंदबाजी ने कप्तान डीन एल्गर (2), टोनी डि जॉर्जी (2), डेविड बेडिंघम (12), मार्को यानेसन (0) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है।
इसके बाद काइल वेरेन का विकेट लेकर सिराज, भारत के लिए पहले सेशन में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो तब देखने को मिला जब रबाडा और लुंगी ने मिलकर भारतीय टीम को मात्र 153 रन पर समेट डाला। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया है। हालात तो ऐसे लग रहे हैं कि पांच दिन का टेस्ट शायद दो दिन में खत्म हो जाये तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।