केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बयान को लेकर बवाल, बोले “अगर में होता तो उद्धव ठाकरे को…”

0
107

महाराष्ट्र में भाजपा के मंत्री नारायण राणे (Narayana Rane) के बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है। उनके एक बयान से पूरे महाराष्ट्र में सियासी तापमान बढ़ चुका है। बता दें कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Cm Uddhav Thackeray) को लेकर एक विवादित बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मरने की बात कही है। जिससे शिवसेना समित सभी पार्टियों में हलचल मच गई है। नारायण ने अपने बयान में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा जनता को संबोधित किए जाने पर ये बात कही है। उन्होंने कहा कि जनता को संबोधित करते समय मुख्यमंत्री ये ही भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हो गए हैं।

सोमवार को रायगढ़ जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि “यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछताछ करते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।” हालांकि उनके इस बयान पर शिवसेना भी शांत नहीं रही। उनकी बात का करारा जवाब देते हुए शिवसेना के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से सांसद विनायक राउत ने कहा कि मोदी के मंत्री बनने के बाद नारायण राणे अपने होश खो बैठे हैं।
images 7 3
उन्होंने कहा कि “भाजपा नेतृत्व को खुश करने के लिए, राणे शिवसेना और उसके नेतओं को निशाना बना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद वह अपना मानसिक संतुलन खो जुके हैं। मोदी को उन्हें बाहर कर देना चाहिए।” बताते चलें कि नारायण राणे पहले शिवसेना में ही थे। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस को ज्वाइन किया और फिर साल 2019 में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया।