नई दिल्ली केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार के रोज़ पहली बार इस बात को स्वीकार किया है कि भारत में कोरोना सामुदायिक स्तर तक फैल रहा है. उन्होंने इस सिलसिले में कहा कि यह केवल कुछ ज़िलों और राज्यों तक ही सीमित है. डॉ हर्षवर्धन ने ‘सन्डे संवाद’ के छठे एपिसोड में सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने फॉलोअर्स से संवाद के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही. डॉ हर्षवर्धन ने कहा, “पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हिस्सों में, विशेषकर घने इलाकों में सामुदायिक प्रसारण होने की उम्मीद है. हालांकि, यह पूरे देश में नहीं हो रहा है. यह कुछ जिलों तक सीमित है.”
आपको बता दें कि जनवरी में कोरोना वायरस का पहला मामला आया था. उसके बाद से कई बार विपक्ष ने सरकार की आलोचना की कि सरकार इसको ठीक से हैंडल नहीं कर पा रही है. सरकार अब तक यही कह रही थी कि इस जानलेवा वायरस के सामुदायिक प्रसार की कोई पुष्टि नहीं हुई है. संवाद में हर्षवर्धन ने अपने इस अनुरोध को दोहराया कि कोविड-19 संक्रमण के जोखिम से बचने के लिए घर में ही परंपरागत तरीके से परिजनों के साथ उत्सव मनाएं.
उन्होंने भरोसा दिलाया कि देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी नहीं है और सरकार महामारी के कारण मांग में किसी भी बढ़ोतरी की भरपाई के लिए उत्पादन की क्षमता बढ़ाने को तैयार है. वहीं कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर अपडेट देते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में अभी कोविड-19 के लिए किसी नेज़ल स्प्रे वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल नहीं चल रहा है. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि महामारी के कारण दुनिया भर में बहुत निराशा है. हम सभी को परोपकार करना चाहिए. बड़ा दिल दिखाते हुए जरूरतमदों की सहायता करनी चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने पड़ोस में गरीब लोगों को खोजें. उनके बच्चों के लिए नए कपड़े, मिठाई और ज़रूरत के सामान खरीदें, आपको अच्छा लगेगा.