लोजपा से बात करने की कोशिश की गई थी: अमित शाह

0
128
Amit Shah- Narendra Modi

बिहार चुनाव की गहमागहमी के बीच आज भाजपा नेता अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक टीवी न्यूज़ को बयान दिया कि लोजपा को उन्होंने सीटें ऑफर की थीं. उन्होंने कहा कि जो सीटें उन्हें ऑफर की गई थीं वो उचित थीं और उनसे बातचीत के प्रयास भी किये गए. अमित शाह ने कहा,” जहां तक बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी के गठबंधन का सवाल है, बीजेपी और जेडीयू दोनों की ओर से एलजेपी को उचित संख्या में बार-बार सीटों की पेशकश की गई. इस बाबत कई बार बातचीत भी हुई. मैंने व्यक्तिगत रूप से कई बार चिराग से बात की.”

बातचीत के कामयाब न होने के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, “इस बार हमारे पास गठबंधन के नए सदस्य हैं, इसलिए प्रति पार्टी सीटों की संख्या नीचे जाने के लिए बाध्य थी. जेडीयू और भाजपा ने भी कुछ सीटें छोड़ दीं. लेकिन यह अंततः एलजेपी के साथ नहीं हो सका”.