कैटरीना-विक्की ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, सेलेब्स ने दीं ढेर सारी बधाई…

0
135

बीते कई दिनों से जिस पल का इंतजार लोगों को था अब वो खत्म हो चुका है। आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी हो गई। अभी तक अपनी शादी को लेकर दोनों में से किसी ने भी कोई स्टेटमेंट नहीं दी थी। लेकिन कल राजस्थान में शादी करने के बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। दोनों को शादी के जोड़े में देख कर उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं और कपल की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस दौरान शेयर की गई तस्वीरों में फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी कटरीना और विक्की को शादी की बधाई देते हुए नजर आए।

बता दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने इन तस्वीरों में जयमाला से लेकर फेरों तक की एक खूबसूरत झलक दिखाई है। इन तस्वीरों को देख प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन समेत कई दिग्गज हस्तियों ने कैटरीना-विक्की को बधाई दी। गौरतलब हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी के साथ कैटरीना-विक्की की शादी में गई थीं। शादी एंजॉय करने के बाद उन्होंने इन दोनों की तस्वीर पर कमेंट भी किया। उन्होंने बधाई देते हुए लिखा कि “विक्की ले गया हमारी कैट को।”
images 10
नेहा धूपिया के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी दोनों को शादी की बधाई दी। आलिया ने लिखा कि “हे भगवान, आप दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।” वहीं मृणाल ठाकुर ने बधाई देते हुए लिखा है, ‘बधाई। आप दोनों एक साथ बहुत ही अडोरेबल लग रहे हो। उफ।” इनके अलावा बिपाशा बसु, राजपाल यादव, नीना गुप्ता, मोनालिसा, नील नितिन मुकेश समेत कई स्टार्स ने कटरीना और विक्की को शादी की बधाई दीं।