केजरीवाल की जमानत पर जस्टिस भुइंया की कड़ी टिप्पणी, CBI पिंजरे में बंद तोता…

0
75

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी मामले में एक बाद फिर सीबीआई निशाने पर है। विपक्ष लगातार सीबीआई पर अरोप लगाता रहा है कि CBI सरकार के इशारों पर काम करती है। सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत पर फैसला सुनाते हुए कोई ने CBI पर गंभीर टिप्पणी की है।

शराब घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से जमानत मिल गई है। दो जजों की बेंच ने सीएम केजरीवाल की जमानत पर फैसला सुनाया। जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की पीठ ने पांच सितंबर को मामले पर बहस सुनकर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सुनवाई के दौरान दोनों जजों ने अलग-अलग राय रखी है। जस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने CBI की कार्रवाई को लेकर अहम टिप्पणी भी की है। उन्होंने कहा है कि यह धारणा बदलनी चाहिए कि CBI पिंजरे में बंद तोता है।जस्टिस भुइयां ने CBI गिरफ्तारी के समय पर सवाल उठाते हुए यह कड़ी टिप्पणी भी की है।