झूलन गोस्वामी ने एक बार फिर इतिहास के पन्नो में लिखा अपना नाम, बनी भारत की…

0
94

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें अब तक कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए जा चुके हैं। वहीं, इन रिकॉर्ड्स को तोड़ा भी जा चुका है। कोई एक खिलाड़ी कोई रिकॉर्ड बनाता है तो दूसरा खिलाड़ी उस रिकॉर्ड को तोड़ने में लग जाता है। लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड अभी भी बरकरार हैं जिनको आज तक कोई तोड़ ही नहीं पाया है और किसी के लिए तोड़ना भी काफी मुश्किल होगा। ये रिकॉर्ड बनाने वालों में एक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी हैं। झूलन गोस्वामी एक ऐसी गेंदबाज हैं जिनके आगे अच्छे अच्छे बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।

हाल ही में उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 250 विकेट पुरे किए थे। जिसके चलते वह 250 विकटों का आंकड़ा चुने वाली दुनिया की पहली महिला बन गई थी। बता दें कि उनका ये रिकॉर्ड तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा, क्योंकि उनके इस रिकॉर्ड के आस पास भी कोई नहीं है। जानकारी के अनुसार अब तक किसी भी महिला ने वन डे में 200 विकटों का आंकड़ा भी नहीं छुआ है। इस रिकॉर्ड को कायम करने के बार उन्होंने और एक इतिहास रच दिया है।
images 2 11
शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही झूलन गोस्वामी 200 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। वहीं अगर बात करें पहले स्थान की तो पहले स्थान पर भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज का नाम है। वह अब तक 229 वन डे मैच खेल चुकी हैं। झूलन गोस्वामी ने भले ही अभी तक 200 वन डे मैच खेले हैं, लेकिन अपने इस करियर में उन्होंने इतिहास के पन्नो पर अपना नाम लिख दिया है।