शाहरुख खान की फिल्म जवान का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. किंग खान की ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. वहीं कमाई के मामले में भी ये फिल्म इतिहास रचती नजर आ रही है. शाहरुख की पिछली फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार परफॉर्म किया था. जवान उससे भी दो कदम आगे चल रही है.इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट नयनतारा नजर आईं हैं. दोनों की जोड़ी पर्दे पर खूब जमी है. पहली बार फिल्मी पर्दे पर दिखी इस केमिस्ट्री को फैंस भी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में दिखाए गए एक्शन की भी तारीफ हो रही है. यही वजह है कि तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जवान का जलवा दिखा है.
फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ की कमाई की थी, दूसरे दिन 53.23 करोड़ और तीसरे दिन के 74.5 करोड़ के कलेक्शन को मिलाकर कुल कारोबार 202.73 करोड़ हो गया है. बता दें, रिलीज के पहले से ही ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करेगी. जवान उम्मीदों पर खरी उतर रही है.
बता दें, इस फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल प्ले किया है. उनका एक रोल बाप का है और दूसरा बेटे का. दोनों ही किरदार में फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में विजय सेतुपति विलेन के तौर पर नजर आए हैं. दीपिका पादुकोण, संजय दत्त ने कैमियो रोल निभाया है. साथ ही सुनील ग्रोवर, संजीता भट्टाचार्या, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा जैसे सितारे भी फिल्म में नजर आए हैं.