जम्मू कश्मीर की महबूबा सरकार ने 2008 और 2017 के बीच सुरक्षा बलों पर पथराव करने वालों 9730 लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मंजूरी दी है।इस मामले में पहली बार अपराध करने वाले लोग भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 1745 मामले वापस लेने की सरकार की कार्रवाई कुछ शर्तों पर निर्भर करेगी और यह मामले की पड़ताल के लिये गठित एक समिति की सिफारिशों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 4000 से अधिक लोगों को आम माफी देने की सिफारिश की है। ये लोग पिछले दो वर्षों में पथराव जैसी मामूली घटनाओं में शामिल रहे हैं।