जल्द ही शादी करने वाली हैं साउथ की यह मशहूर एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

0
356

साउथ इंडियन फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal) ने बॉलीवुड में भी तहलका मचा रखा है। फिल्म सिंघम (Singham) के बाद से तो वह और सुर्खियों में आ गई और बॉलीवुड में भी नाम कमा लिया। खबर है कि एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal) जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर के दी है। इस महीने की 30 तारीख को वह गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी।

एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपनी शादी का ज़िक्र किया उन्होंने लिखा कि “इस बात को साझा करते हुए मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मैं गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) से 30 अक्टूबर, 2020 को मुंबई में शादी करने जा रही हूं, जिसमें केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। इस महामारी ने निश्चित रूप से हमारी जिंदगी पर गहरा प्रकाश डाला था, लेकिन हम लोग एक साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं और हम जानते हैं कि आप लोग भी हमें जरूर चियर करेंगे। मैं आप लोगों का धन्यवाद करती हूं, जो इतने दिनों तक आपने मुझे प्यार दिया और मुझे आशीर्वाद दिया और जैसे कि हम नया सफर शुरू करने जा रहे हैं तो हमें आपकी दुआओं की बहुत जरूरत है।”
images 24
इस पोस्ट के साथ साथ उन्होंने बताया कि वह शादी के बाद भी अपना काम जारी रखेंगी और अपने फैंस का मनोरंजन करती रहेंगी। उन्होंने लिखा कि “मैं वह चीज जारी रखूंगी, जो मैं अब तक करती आई हूं, अपने दर्शकों का मनोरंजन करना एक नई उम्मीद और नए तरीके के साथ। आप लोगों के समर्थन का धन्यवाद।” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काजल अग्रवाल ने साल 2004 में फिल्म ‘क्यूं! हो गया ना’ से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा जिसके बाद वो बहुत सी बड़ी फिल्मों में दिखाई दी।