नई दिल्ली – केरल के एक संदिग्ध शख्स को कथित तौर पर आईएसआईएस से जुड़े होने के शक में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को खुफिया सूचना पर पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई हड्डे के पास से फर्जी पासपोर्ट के साथ दबोचा है।
फर्जी पासपोर्ट पर सीरिया जाने का इस संदिग्ध पर आरोप है, जिसकी स्पेशल सेल की टीम जांच कर रही है। स्पेशल सेल के ज्वाइंट कमिश्नर एम.एम. ओबेराय ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है, लेकिन जांच का हवाला देते हुए उन्होंने इस ऑपरेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देने से इंकार कर दिया है।
ओबेराय ने कहा कि हमारा ऑपरेशन अभी जारी है। हम इस संदिग्ध के जरिये तमाम नेटवर्क को खंगालने में जुटे हुए हैं। हमारी कई टीमें देश के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों के साथ संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रही हैं। अभी इस संदिग्ध और इसके नेटवर्क के बारे में तमाम सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं।
इसकी जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में कुछ बताया जाएगा। उन्होंने सिर्फ इस गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान के बारे में बताया है। उनके मुताबिक शाहजहां नाम का यह संदिग्ध आरोपी केरल के कन्नौर का रहने वाला है। उसे रिमांड पर लेकर पुलिस उससे सघन पूछताछ कर रही है।