इस भारतीय क्रिकेटर ने दिया अपने रिटाय’रमेंट का इशारा, कहा हो सकता है….

0
447

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं खेले है। लेकिन इसके बावजूद भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते है। हाल ही में उन्होंने कहा है कि आईपीएल का आने वाला सीजन हो सकता है उनका आखिरी सीजन हो। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में हरभजन तीसरे स्थान पर आते है। उन्होंने अपने आईपीएल कैरियर में 160 मैच खेले जिसमें उन्होंने 150 विकेट लिए। जिसके चलते वह आईपीएल कैरियर में मोस्ट विकेट टैकर (Most wicket taker) की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए।

पीटीआइ से बात चीत के दौरान उन्होंने कहा कि “मैं यह नहीं कह सकता कि क्या यह मेरा आखिरी आइपीएल होगा। यह मेरे शरीर पर निर्भर करता है। चार महीने की कसरत, आराम, योग सत्र के बाद मैं 2013 की तरह ही फिर से सशक्त महसूस करता हूं, जब मैंने आइपीएल संस्करण में 24 विकेट चटकाए थे।” बता दें कि फिलहाल हरभजन सिंह चिन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी है। लेकिन इससे पहले बीते 10 सीजन उन्होंने चार बार की आइपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए खेला। वहीं साल 2011 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर उन्होंने टीम को चैंपियंस लीग का खिताब भी दिलाया था। साथ ही आपको ये भी बता दें कि हरभजन सिंह पहले इसे भारतीय गेंदबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली।
csk harbhajan singh twitter
अपने कैरियर को लेकर बात चीत करते में उन्होंने कहा कि “वह हर दिन एक परीक्षा की तरह था। बहुत सारे पेपर अच्छे हो गए और मुझे अच्छे अंक मिले और कुछ मैंने उतने अच्छे नहीं किए जितना कि मुझे अच्छा लगा होगा। यह एक बेहतरीन समय था। जब आप भारत के लिए सक्रिय रूप से खेलते थे, तो आप कभी भी अच्छे प्रदर्शन का जश्न नहीं मना सकते थे, क्योंकि कहीं न कहीं आप के लिए एक और नई चुनौ’ती खड़ी रहती थी।” वहीं बात करे भज्जी के कैरियर कि तो उन्होनें भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। भारत के लिए उन्होंने आखिरी मैच 2016 के मार्च में संयुक्त अरब अमीरात के खिला’फ एशिया कप में खेला था। वहीं आईपीएल के साथ साथ भज्जी टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट के साथ मोस्ट विकेट टैकर की लिस्ट में अनिल कुंबले और कपिल देव के बाद तीसरे स्थान पर है।