इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होनी है। लेकिन इससे पहले पंजाब टीम के लिए बहुत बु’री खबर आई है। किंग्स इलेवन पंजाब के प्रमुख गेंदबाज इशांत शर्मा आइपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खि’लाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट चटकाने वाले इशांत शर्मा फिर से चोटिल होकर क्राइस्चर्च टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इशांत के चो’टिल होने से पहले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम चिंताएं बढ़ गईं हैं। चोट के चलते इस तेज गेंदबाज को आईपीएल के शुरुआती हिस्से से भी हटना पड़ सकता है।
इशांत पहले टेस्ट से 72 घंटे पहले न्यूजीलैंड में भारतीय टीम से जुड़े थे और पांच विकेट चटकाने के लिए उन्होंने करीब 23 ओवर गेंदबाजी की। भारतीय टीम प्रबं’धन उनके स्कैन के नतीजे पर चुप्पी साधे हुए है, लेकिन बीसीसीआई में सूत्रों के अनुसार उनकी वही लिगामेंट चो’ट फिर से उभ’र गई है, जिसके लिए वह एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजरे थे।
बीसीसीआई के सूत्र ने सवाल किया, ”दिल्ली टीम के फिजियो ने इशांत को स्कैन की रिपोर्ट के आधा’र पर छह हफ्ते के लिए क्रिकेट से बाहर कर दिया था क्योंकि इसमें ग्रेड 3 चो’ट थी। तो कौशिक और एनसीए टीम इस निष्क’र्ष पर कैसे पहुंची कि उनके प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए तीन हफ्ते का समय काफी है।”
दूसरा सवाल यह आया कि क्या खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए खुद को समय पर फिट कराने के लिए खुद पर जोर दे रहा था? तीसरी सबसे अहम बात यह आई कि टीम के वरि’ष्ठ सीनियर तेज गेंदबाज को एक भी प्रति’स्पर्धी मैच खेले बिना वापसी के लिए हरी झंडी कैसे दे दी गई जो चोट से राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले हर खिलाड़ी के लिए नियम है।
इशांत ने मीडिया को बताया कि उन्होंने एनसीए में दो दिन 21 ओवर गेंदबाजी की, जिसके बाद उन्हें रा’ष्ट्रीय टीम में खेलने की मंजूरी मिली। उन्होंने कौशिक के साथ अपनी फोटो ट्वीट की थी, जिसमें वह अपने रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए की भूमिका की प्रशंसा कर रहे थे।
पहले टेस्ट मैच में इशांत ने भारतीय गेंदबाजों में सबसे अच्छा प्रद’र्शन किया था। इशांत शर्मा ने वेलिंग्टन टेस्ट में कीवी टीम के खि’लाफ पहली पारी में 22.2 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें छह ओवर मेडन फेंके थे और 68 रन देकर पांच विकेट झ’टके थे। इशांत के नाम अभी तक 97 टेस्ट मैचों में 297 विकेट दर्ज हैं। साथ ही पंजाब टीम के पंजाब की गेंदबाजी यूनिट के वो सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं ऐसे में अगर इशांत शर्मा चोट की वजह से बाहर होते हैं तो ये पंजाब की टीम के लिए बहुत बड़े झ’टके की तरह होगा।