IPL ऑक्शन की तारीख का ऐलान, 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया नाम

0
26

IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग ने प्लेयर्स ऑक्शन की तारीख का ऐलान कर दिया है. खिलाड़ियों की यह नीलामी इस साल सऊदी अरब के शहर जेदृा में होगी. 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर कराए हैं. इनमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी क्रिकेटर हैं. लिस्ट में भारत के बाद सबसे अधिक क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका के हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने पिछले साल की तरह इस बार भी विदेश में नीलामी कराने का निर्णय लिया है. इस नीलामी के लिए 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर कराए हैं. इनमें से करीब 200 खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है. इसी कारण इसे IPL मेगा ऑक्शन भी कहा जा रहा है. इस नीलामी में आईपीएल 2024 में कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर के नामों पर भी बोली लगेगी. इन तीनों ही क्रिकेटरों को IPL-2025 के लिए रीटेन नहीं किया गया है. अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे नाम भी नीलामी की लिस्ट में शामिल दिखेंगे.

ऑक्शन के लिए भारत के बाद सबसे अधिक 91 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के सामने आए हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 76, इंग्लैंड के 52 और न्यूीजीलैंड के 76 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर कराए हैं. वेस्टइंडीज के 33 और अफगानिस्तान व श्रीलंका के 29-29 खिलाड़ियों ने भी अपने नाम रजिस्टर कराए हैं.

आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमों 46 खिलाड़ी रीटेन किए है. दो टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने सबसे अधिक 6-6 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 खिलाड़ियों को रीटेन किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here