कोरो’ना वाय’रस संक्र’मण की वजह से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को आगे बढ़ दिया गया था और इस बार आईपीएल भारत में नही बल्कि बाहर होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का आग़ाज़ इस बार 19 सितंबर से UAE में होगा। क्रिकेट के सभी फैंस के लिए ये एक अच्छी खबर है। वो एक बार फिर खिलाड़ियों को मैदान में खेलता देख सकेंगे। कोरो’ना वाय’रस संक्रम’ण (COVID-19) की वजह से क्रिकेट के सभी फैंस को मैच अपने घर पर रह कर ही टीवी पर देखना पड़ेगा। आईपीएल 2020 (IPL 2020) में इस साल कुछ ऐसे इंटरनेशनल प्लेयर्स भी खेलते हुए नज़र आएंगे जो आईपीएल में डेब्यू करेंगे। इस बार के आईपीएल में सभी लोगों की नज़रें इंटरनेशनल खिलाड़ियों पर ही होंगीं।
आईपीएल 2020 (IPL 2020) में श्रीलंका के इसुरु उदाना (Isuru Udana) अपना डेब्यू करते नज़र आएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम द्वारा इसुरु उदाना (Isuru Udana) को 50 लाख की बेस प्राइस में खरीदा गया है। इसुरु उदाना (Isuru Udana) द्वारा अब तक 30 टी-20 इंटरनेशनल में 31.91 की शानदार औसत के साथ 24 विकेट लिए हैं और साथ ही 144.65 की स्ट्राइक रेट के साथ 230 रन बनाने में सफल रहे हैं। इसुरु उदाना ज़रूरत पड़ने पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं। आईपीएल 2020 में यह देखना दिलचस्प होगा कि इसुरु उदाना के रहते इस बार विराट कोहली की टीम की नैय्या पार लग पाएगी।
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल) (IPL 2020) में इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज टॉम बेंटन (Tom Banton) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में खेलते नज़र आएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा टॉम बेंटन (Tom Banton) को 1 करोड़ रूपये में खरीदा गया है। टी-20 में टॉम बेंटन तूफानी बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। केकेआर की टीम पिछले सीजन में ओपनिंग को लेकर काफी परे’शान रही है। KKR को क्रिस लिन के जाने के बाद बेंटन पर धमाकेदार शुरूआत देने की जिम्मेदारी भी होगी। टॉम बेंटन (Tom Banton) द्वारा अब तक 34 टी-20 मैच खेले गए हैं और इनमें 157.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 944 रन बनाएं हैं। टॉम बेंटन द्वारा टी-20 मैच में 1 शतक और 7 अर्धशतक बनाएं हैं। टॉम बेंटन (Tom Banton) द्वारा बिग बैश लीग 2020 में सिडनी थंडर्स के खिला’फ मैच में 19 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली गयी थी। टॉम बेंटन द्वारा बनाया गया अर्धशतक बीबीएल (BBL) के इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा था। टॉम बेंटन द्वारा सिडनी थंडर्स के खि’लाफ खेलते हुए 1 ओवर में 5 छक्के भी लगाए गए। ऐसे में केकेआर टॉम से इसी तरह के तूफानी अंदाज की उम्मीद आईपीएल 2020 (IPL 2020) में कर रहा होगा। टॉम बेंटन ने अबतक 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड की ओर से खेले हैं, इंटरनेशनल टी20 में भी टॉम ने 164.70 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाएं हैं।
आईपीएल (IPL 2020) में इस साल ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) भी अपना डेब्यू मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के द्वारा आईपीएल 2020 के मैच के लिए 2.40 करोड़ रूपये में खरीदा है। एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 28 मैच खेले हैं और इस दौरान 173 रन ही बना पाए हैं। लेकिन टी-20 में उनका अंदाज बिल्कुल बदला हुआ नजर आता है। एलेक्स कैरी (Alex Carey) द्वारा 74 टी-20 मैचों में 1621 रन बनाए गए हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 131.25 का रहा है। टी20 में कैरी ने एक शतक और 8 अर्धशतक जमाए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन (Chris Green) को 20 लाख में खरीदा गया। क्रिस ग्रीन युवा ऑलराउंडर हैं और पॉवर प्ले में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। 82 टी-20 मैचों में अब तक क्रिस ग्रीन ने 506 रन बनाएं हैं और साथ ही 65 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं। हालांकि अभी तक क्रिस ग्रीन (Chris Green) को ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है मगर सिर्फ 26 साल में अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे अपनी प्रतिभा से हर किसी को है’रान जरूर किया है।
आईपीएल 2020 (IPL 2020) में शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) अपना डेब्यू करेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) द्वारा वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) को 8.5 करोड़ खरीदा गया है। शेल्डन कॉटरेल 140-150 kmph की गति से गेंदबाजी करते है इस साल इनको मैच में देखना लोगों के लिए काफी रोमांचक होगा। शेल्डन कॉटरेल ने अब तक टी-20 के 88 मैच खेले हैं और 123 विकेट लिए हैं। शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) लेफ्ट ऑर्म एंगल से अपनी गेंदबाजी में विविधता रखने में सफल रहते हैं। जिससे बल्लेबाज को काफी परे’शानी होती है। यही कारण है कि किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने इतनी मोटी रक़म देकर कॉटरेल को खरीदा है।