Instagram के एक बारत फिर डाउन होने की खबर है। आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक 56 फीसदी यूजर्स को Instagram एप के साथ दिक्कत हो रही, जबकि 23 फीसदी यूजर्स को लॉगिन में परेशानी हो रही है। 21 फीसदी यूजर्स ने सर्वर एरर की शिकायत की है।
User reports indicate Instagram is having problems since 9:20 PM EDT. https://t.co/lXKoHvktSg RT if you’re also having problems #Instagramdown
— Downdetector (@downdetector) June 9, 2023
Loading problems at Instagram! Is it DOWN?
— CHARLES ZIEGLER (@bigzigs) June 9, 2023
इंस्टाग्राम के अलावा कई फेसबुक यूजर्स ने भी आउटेज की शिकायत की है। फेसबुक यूजर्स की टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही है। एक महीने के अंदर इंस्टाग्राम में यह दूसरा आउटेज है। इससे पहले पिछले महीने भी 21 मई को Instagram कई घंटे ठप रहा था। Instagram में एक टेक्निकल बग आने के कारण ऐसा हुआ था। Instagram के इस बग के कारण पूरी दुनिया में 1,80,000 यूजर्स के अकाउंट प्रभावित हुए थे।