इंदौर में पेश आया दिल दहला देने वाला हादसा, भयंकर आग के शिकार हुए कई लोग, CM ने किया…

0
101

मध्य प्रदेश से एक सुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मकान में आग लगने के कारण काफी नुकसान हुआ है। इनमें मौजूद 7 लोग तो जिंदा ही जल गए। जबकि 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ये मामला इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी का है। यहां एक दो मंजिला मकान को किराए पर उठाया हुआ था। जिसमें कई लोग रह रहे थे। शनिवार सुबह यहां बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के आज लग गई।

इस आग की चपेट में सबसे पहले पार्किंग में खड़ी गाड़ियां आई और फिर देखते ही देखते पूरा घर खाक हो गया। पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और जो भी इसका जिम्मेदार होगा उसकी सख्त सजा मिलेगी। इमारत में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण स्थापित नहीं किया गया था। जिसके चलते जांच के दौरान घर के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर मरने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की है और साथ ही साथ उनके परिजनों को मुआफजा देने का वादा किया है। उन्होंने लिखा है कि “इंदौर में आग लगने की घटना में मौत की खबर अत्यंत ह्रदय विदारक है। मैंने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे।”