इस्राइल में रहने वाले नागरिकों के लिए भारत ने जारी की एडवाइजरी, ये है हेल्पलाइन नंबर

0
118

इस्राइल और हमास के टकराव के बीच नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। बेवजह संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें और स्थानीय अधिकारियों की तरफ से जारी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल पर भी पूरा ध्यान दें।

दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस्राइली होम फ्रंड कमांड की वेबसाइट पर जारी अहम सूचनाओं का भी ध्यान रखें। हेल्पलाइन के तौर पर विदेश मंत्रालय ने फोन नंबर- +97235226748 और कॉन्सुलेट की ई-मेल आईडी- consl.telaviv@mea.gov.in भी जारी की गई है।