इस्राइल और हमास के टकराव के बीच नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। बेवजह संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें और स्थानीय अधिकारियों की तरफ से जारी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल पर भी पूरा ध्यान दें।
दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस्राइली होम फ्रंड कमांड की वेबसाइट पर जारी अहम सूचनाओं का भी ध्यान रखें। हेल्पलाइन के तौर पर विदेश मंत्रालय ने फोन नंबर- +97235226748 और कॉन्सुलेट की ई-मेल आईडी- consl.telaviv@mea.gov.in भी जारी की गई है।
शनिवार सुबह हमास की तरफ से दनादन रॉकेट हमलों के बाद इस्राइली प्रधानमंत्री ने देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि इस्राइल पर हमास का आतंकी हमला हुआ है। हमले कितने चिंताजनक हैं, इसका अंदाजा प्रधानमंत्री के बयान से होता है। नेतन्याहू ने मध्य पूर्वी देश- इस्राइल में युद्ध होने की बात भी कही।