हैदराबाद में भाजपा बनी दूसरे नम्बर की पार्टी लेकिन ओवैसी के गढ़ में नहीं लगी सेंध..

0
203
Amit Shah

नई दिल्ली: भाजपा GHMC चुनाव में अपनी परफॉरमेंस से ख़ुश नज़र आ रही है. हालाँकि भाजपा ने पहले जो दावे किए थे उससे पार्टी पीछे ही रह गई लेकिन उसकी सीटें पिछली बार की तुलना में बहुत बढ़ गईं. हैदराबाद शहर की वो दूसरे नम्बर की पार्टी बनकर उभरी है. आपको बताते चलें कि भाजपा ओवैसी के मज़बूत किले को भेदने में पूरी तरह नाकाम रही. ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 51 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया था और उसे 44 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

भाजपा को 48 और टीआरएस को 56 सीटें मिली हैं. भाजपा की परफॉरमेंस पर भाजपा के राष्ट्रीय अद्याक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद नगर निकाय चुनाव नतीजों पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘ये ऐतिहासिक नतीजे बताते हैं कि के लिए देश के लोग सिर्फ और सिर्फ विकास के एजेंडे का समर्थन करते हैं. यह नतीजे पीएम मोदी के प्रति लोगों के समर्थन को दर्शाते हैं. साथ ही इससे पीएम मोदी के विकास और सुशासन के मॉडल के प्रति लोगों के समर्थन को दिखाता है.’

नड्डा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘इन नतीजों से मालूम चलता है कि लोगों ने परिवारवाद ,भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को खारिज कर दिया है. मैं तेलंगाना बीजेपी को बधाई देता हूं. कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं जिसके चलते ये बड़ी कामयाबी मिली है. हैदराबाद के लोगों के सहयोग और भरोसे के लिए धन्यवाद.’